बीकानेर,04 मार्च। महिला जागृति मंडल , रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन शिव मंदिर रानी बाज़ार, बीकानेर में दोपहर 2 बजे रखा गया ।
जिसमें रानी बाज़ार की क्षेत्र की महिलाओं ने खाटुश्याम बाबा के भजनो का आनंद लिया ।
श्री श्याम संकीर्तन में खाटू जी का भव्य श्रृंगार किया गया तथा क्षेत्र की सभी महिलाओं ने फाग के भजनो का भी आनंद लिया । श्री श्याम को फूलों की होली तथा सभी महिलाओं ने फूलो की होली खेली और एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगा कर होली का आरम्भ किया ! श्याम बाबा पर इत्र वर्षा की गई ।
यह आयोजन महिला जागृति मंडल द्वारा किया गया ।
आयोजकर्ता – नीता शर्मा , बबीता शर्मा , भावना दलेला, मनीषा वत्स, श्वेता बोहरा , निम्मी अग्रवाल व सरस्वती थिरानी ।