बीकानेर 28 मार्च । कराओके किंग अनिल चौहान का होगा सम्मान अमन कला केंद्र द्वारा 1 अप्रेल को शाम 6 बजे टाउन हॉल में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम गीत गाता चल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर हिदुस्तान के जाने माने बॉलीवुड कराओके मेकर अनिल चौहान का सम्मान किया जायेगा कार्यक्रम में मोहम्मद रफी किशोर कुमार मुकेश व अन्य पर केंद्रित रहेगा संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक क़ादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन के डायरेक्टर इकबाल हुसेन समेजा होंगे अध्यक्षता मनोज बजाज व सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा करेंगे विशिष्ट अतिथि एन के शर्मा डॉ अबरार पंवार राजीव मित्तल डॉ श्याम अग्रवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ राकेश रावत समुद्र सिंह राठौड़ नेमी चंद गहलोत अरुण पांडे डॉ सुधीर शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच डॉ पुनीत खत्री रहमत अली रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया यश बंशी माथुर संजीव एरन होंगे संस्था के अनवर अजमेरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अजमेर से सी पी निर्वाण बीकानेर के अहमद हारून कादरी ख़्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफ़ीक कादरी ललित शर्मा मेघराज नागल गोपिका सोनी गोपा मण्डल सुमन पंवार दीपिका प्रजापत वैष्णवी श्री माली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधिच डॉ राकेश रावत डॉ तपस्या चतुर्वेदी विजय सिंह शेखावत अरुण पांडे मधु पांडे डॉ सुधीर शर्मा डॉ पुनीत खत्री समुद्र सिंह राठौड़ यश बंशी माथुर कमल श्री माली अशोक सोनी सहित अन्य गायक कलाकार अपने गीत पेश करेंगे संचालन एम रफ़ीक क़ादरी करेंगे।