बीकानेर,16 मार्च। होली के अवसर पर नरसिंगदास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूली व जरुरतमंद बच्चों को होली सामग्री बुधवार को विभिन्न स्थानों में जाकर वितरण की गयी। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि बुधवार को लगभग सौ से अधिक बच्चों को होली सामग्री में पिचकारी, मुखटा व गुलाल वितरण की गयी। बच्चों ने ये सामग्री पाकर चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर चंद्रकला, सरला शर्मा, तरुण भोजक, त्रतूध्वज, पवन खजांची सहयोग में शामिल रहे।