सुंदरकांड का हुआ आयोजन
बीकानेर 23 मार्च। हिन्दू जागरण मंच द्वारा आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकली जाने वाली धर्मयात्रा के लिए स्थानीय जसोदा भवन, गोकुल सर्किल पर कार्यालय का सुंदरकांड के साथ उद्घाटन किया।
मंच की ओर से जेठानंद व्यास ने बताया कि छोटीकाशी बीकानेर में प्रतिपदा पर धर्मप्रेमियो द्वारा धर्मयात्रा निकली जाती है। इसके लिए पूरे शहर को सजाया जाता है, रंगोलियां बनाई जाती है, चौराहों सजाया जाता है। माता और बहने अपने घर और क्षेत्र को विभिन्न तरीकों से सुसज्जित करती है। इन्ही सब के लिए हिन्दू जागरण मंच सामग्री उपलब्ध करवाता है और तैयारियों के साथ बैठकों का आयोजन करता है। इसी को देखते हुए आज सुंदरकांड के साथ कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में शहरभर सुंदरकांड के पाठियों ने पाठ को करते हुए अपनी कला अनोखा प्रदर्शन किया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
व्यास ने बताया कि कल से आमजन कार्यालय में आ कर अपने घर को सजाने के लिये झंडी, झंडा आदि सामग्री प्राप्त कर सकता है।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में मंच के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकाले जाने वाली धर्मयात्रा के लिये बैठक की गई।
हिन्दू जागरण मंच धर्मयात्रा के लिए हर वर्ष कार्यालय खोलता है जिसमे धर्मयात्रा के सम्बन्ध में झंडे छोटे-बड़े, स्टिगर, पेम्पलेट आदि वितरित किये जायेंगे।
मंच के व्यास ने कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से मिल कर शहर की सजावट करनी है और धर्मयात्रा को सफल बनाना है।