बीकानेर, 16 मार्च। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित राहिल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 25 मार्च (दो दिन) के लिए, बांठिया चौक स्थित विजय शान्ति बांठिया, सूरजमल विमल सिंह रोग निदान केन्द्र का अनुज्ञापत्र 24 से 26 मार्च (3 दिन) तथा बांदनू नोखा स्थित शिव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 27 मार्च (4 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है। मुटनेजा ने बताया कि सुजानगढ़ रोड नोखा स्थित श्री राम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 21 से 30 मार्च (10 दिन) के लिए तथा मेन बाजार बज्जू स्थित जंभेश्वर मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक (12 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है।