बीकानेर, 14 मार्च। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज श्री लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर परिसर में “ठाकुर जी संग महारास लीला एवं फूलों की होली “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि, हज़ारो श्रद्धालुओं के जय श्री लक्ष्मी नाथ जी की,जय श्री कृष्ण, श्री राधे के जय करे के बीच कार्यक्रम में डीग( भरतपुर )के पंडित विष्णु शर्मा के ब्रज लोक कला मंच के 25 सदस्यों द्वारा बृज-धाम वंदना, अनूठी महारास लीला, डांडिया रास, मयूर नृत्य दीपक नृत्य, बरसाने की लट्ठ मार होली, चरकुला नृत्य तथा ठाकुर जी के संग फूलों की होली आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष के जनार्दन कल्ला,महापौर श्रीमती सुशील राजपुरोहित,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,सेवादल के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला,भाजपा के महासचिव मोहन सुराणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण शर्मा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक,एस बी आई के उपमहाप्रबंधक सुशीलकुमार, सहायक महा प्रबंधक अनिल सहाय, सुजीत सुमन,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य थे।
समिति के श्रीरतन तम्बोली, मनोज सेवग, अशोक सोनी, शिवचंद तिवाड़ी, हरी प्रकाश सोनी, विजय बागड़ी,गिरिराज खेरीवाल, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, धीरज जैन,कंवरलाल पंवार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।