बीकानेर,09 मार्च। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश आह्वान पर आज उपशाखा बीकानेर में उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए दिया गया। संघ की मांग है कि सरकार बने हुए 3 वर्ष बीत चुके आज भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले प्रारंभ नहीं किए गए हैं इस परिस्थिति में राज्य के हजारों शिक्षक सैकड़ों किलोमीटर अपने घर या जिलों से दूर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से बैठे हैं ।आज बीकानेर का शिक्षक बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, झालावाड़ ,डूंगरपुर जैसे दूरस्थ स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहा है ।सरकार गत 10 वर्षों से अधिक समय होने के बावजूद भी इस वर्ग के शिक्षकों के तबादले नहीं कर रही है। संगठन मांग करता है कि शिक्षकों के तबादले जिस प्रकार से शिक्षा अधिकारियों के तबादले समय-समय पर किए जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार से सभी संवर्ग के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के तबादले भी होते रहने चाहिए ।इस प्रक्रिया के नहीं अपनाने से पूरे राज्य के शिक्षकों का सरकार के प्रति रवैया ठीक नहीं है। सरकार के प्रति इस बात को लेकर शिक्षक समाज में आक्रोश है ।हम चाहते हैं कि शीघ्र तबादला प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ताकि शिक्षक समाज अपने हक को प्राप्त कर सके ,शिक्षकों का सम्मान हो सके। आज शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष आनंद पारीक और तहशील अध्यक्ष अजय भाटी के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य के साथ अनिल वर्मा के साथ मिलकर ज्ञापन दिया गया।