बीकानेर 16 मार्च । दमामी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022 (केपीएल- 3) का शुभारंभ बुधवार को धरणीधर मैदान में हुआ । प्रतियोगिता में समाज की 8 टीमें हिस्सा ले रही है । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ट्रॉमा सेंटर सीएमओ. डॉ. एल. के. कपिल ने किया । डॉ.कपिल ने युवाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और खेलो में सहभागिता का आव्हान किया । विशिष्ठ अतिथि शायर डॉ. नासिर ज़ैदी ने खेलो के साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल दिया । फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी ने भारतीय संगीत और फिल्म जगत में दमामी समाज की भूमिका को रेखांकित किया । आयोजक इनायत रोशन, मोहम्मद अली गुड्डू, सोनू गहलोत ने आयोजन की रूपरेखा और नियमो की जानकारी प्रस्तुत की । गजल गायक रफीक सागर, छायाकार नदीम जिया ने अतिथियों का स्वागत किया । संयोजक खलील अहमद जोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में समाज की 8 टीमें हिस्सा ले रही है । कार्यक्रम में समाज के समाजसेवी मलिक रोशन भियानी एवं युवा तबलावादक रईस अहमद डग्गा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रवक्ता नेक मोहम्मद डग्गा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को होगा ।