बीकानेर, 16 मार्च। आज _(कोरोना के चलते दो साल बाद )_ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, _(चौखुंटी स्तिथ)_ में होली का त्योहार धूम धाम से बनाया गया,बच्चो ने गानों पे नृत्य किया और कविताएं सुनाई तत्पश्चात गुलाल से होली खेलकर और दीवारों पर होली के रंगों से छाप बनाकर त्योहार मनाया सभी बच्चो को स्कूल प्रशासन की तरफ से गुलाल के पैकेट्स भी वितिरित किए गए स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सुषमा बिस्सा (जो कि अभी फिट इंडिया के तहत ट्रांस हिमालय वुमन एक्सपीडिशन पर है) उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बच्चों का मनोबल बढ़ायाइस कार्यक्रम में रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी, अनामिका,रमजान,तबस्सुम एवं गायत्री जी उपस्थित थे।