बीकानेर 12 मार्च । नगर की साहित्यिक, सांस्कृतिक, रंगकर्म, खेलकूद, व्यापार, उद्योग, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों की 51 रचनाशील संस्थाओं द्वारा हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खड़़गावत का 15 मार्च 2022 मंगलवार को शाम 5 : 30 बजे महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा | इस महत्वपूर्ण अभिनंदन समारोह में श्री जुबली नागरी भंडार ट्रस्ट एवं प्रज्ञालय संस्थान के संयोजन में नगर की 51 महत्वपूर्ण संस्थाएं सहभागिता करेंगी | अभिनंदन समारोह हेतु नागरिक अभिनंदन आयोजन समिति का गठन किया गया है |
नागरिक अभिनंदन समिति के नंदकिशोर सोलंकी एवं कमल रंगा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त करेंगे, मुख्य अतिथि वरिष्ठ इतिहासविद् डॉ. भंवर भादाणी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि फन वर्ल्ड वाटर पार्क के संचालक नेमचन्द गहलोत होंगे |
बुनियाद हुसैन ‘ज़हीन’ और क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि नागरिक अभिनंदन समिति में प्रमुख रूप से नंदकिशोर सोलंकी, कमल रंगा, जे. पी. व्यास, मोतीलाल हर्ष, गंगाबिशन बिश्नोई, सत्यनारायण पंवार, संजय सांखला, राजा सेवग, प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, त्रिलोक, गोपाल गौतम, ललित सिंह, छगन सिंह एवं प्यारेलाल शामिल हैं | समारोह हेतु नगर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
अभिनंदन समारोह का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे |