बीकानेर, 04मार्च। मदरसा रहमानिया में नागौरी तेलियानी वेलफेयर कमेटी की मीटिंग रखी गई।मीटिंग की सदारत जनाब सैयद अब्दुल हमीद साहब ने की।कमेटी के सचिव अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया कि। मीटिंग में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा करके उन पर मौजूद सभी लोगों की राय ली गई।सभी ने नीचे लिखें बिंदुओं पर अपनी पूर्ण सहमति प्रदान की।संस्था पंजीकरण के लिए अब्दुल कयूम साहब ने सभी के कागजात इकट्ठे करके पंजीकरण का काम मौके पर ही शुरुआत करके एक नया आयाम स्थापित किया।सदस्यों के कागजात लगभग कयूम साहब को सुपुर्द कर दिए गए।इंशा अल्लाह यह काम अब जल्दी ही पूरा होने की उम्मीद है ।नागौरी तेलियान बीकानेर समाज की स्मारिका के लिए जिन लोगों को यह काम सुपुर्द किया गया था इस पर पुनः विचार किया गया और इस काम की शीघ्र अति शीघ्र शुरुआत करके अमलीजामा पहनाने के लिए मौजूद सभी लोगों ने अपनी राय रखी । इंशाल्लाह यह काम भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा। इस मौके पर नागौरी तेलियान समाज के 12 वें सामूहिक विवाह के लिए बैनर का विमोचन किया गया।इसके लिए मर्कज़ मस्जिद,मदीना मस्जिद, नई मस्जिद,फड़ बाजार,नूरानी मस्जिद,सर्वोदय बस्ती,चुंगी चौकी बंगला नगर, इस्लामनगर क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बैनर वितरित किए गए।मीटिंग में सामूहिक विवाह के लिए सैयद मोहम्मद खालिद सय्यद आबिद अली पप्पन सैयद साबिर अली हाजी मोहम्मद हसन खिलजी सैयद अब्दुल हमीद चौधरी,अब्दुल कदीर गोरी ,सिकन्दर राठौड़ ,अब्दुल जब्बार खिलजी बशीर अहमद एडवोकेट आदि ने विचार रखें । मीटिंग में सैयद अब्दुल हमीद चौधरी ,हाजी हसन खिलजी , अब्दुल रऊफ राठौड़, इस्लामुद्दीन गौरी , साबिर अली ,मकबूल खान ,सैयद अबीद अली, ,सैयद मोहम्मद रिजवान, शाहिद राठौड़, खेर दिन जी पांचू ,अब्दुल कदीर गोरी, अब्दुल जब्बार खिलजी, बशीर अहमद एडवोकेट, अब्दुल कयूम , सिकन्दर राठौड़ ,अब्दुल रशीद गोरी सहित बड़ी संख्या में नागौरी तेलियान समाज की लोग मौजूद थे । नागौरी तेलियान वेलफेयर कमेटी ने माहे रमजान के तुरंत बाद एक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की ।जिसमें नवनियुक्त सदस्य व पदाधिकारी एवं समाज के 2002 से 2019 तक अब तक हुए 11 सामूहिक विवाह में जिन वालिदैन की 3 बच्चे बच्चियों की शादियां इज्तिमाई शादियों में हो चुकी है, उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है । यह कार्यक्रम नई मस्जिद ,सैयद चोक फड बाजार बाद नमाज़ इंशा होगा । इंशाअल्लाह । इस मोके पर सामुहिक विवाह 2022 के पंजीकरण की भी शुरुआत की जाएगी ।