बज्जू तेजपुरा स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित
बीकानेर, 26 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बज्जू तेजपुरा के वार्षिक उत्सव में भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। राज्य के गत तीन बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्रीकोलायत का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की पीड़ा समझती है। इसे ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक संवेदनशील निर्णय लिए गए हैं। बज्जू क्षेत्र में इस अवधि में अनेक विकास कार्य हुए हैं तथा आमजन से किए हुए सभी वादे पूरे करने के प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी शिक्षा की अलख जगाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके मद्देनजर प्रदेश के शैक्षणिक तंत्र को सुदृढ़ किया गया है। नए विद्यालय खोलने के साथ ही सभी माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्कूलों के रूप में क्रमोन्नत करने का ऐतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। श्रीकोलायत की 36 स्कूलों को भी इसका लाभ मिला है तथा यह सभी स्कूलें अब उच्च माध्यधिक हो जाएंगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। इसे ध्यान रखते हुए खेल मैदानों का विकास भी किया जा रहा है। बज्जू में खेल मैदान के लिए हाल ही में 40 बीघा जमीन आवंटित की गई है। अब यहां भव्य खेल मैदान बनाया जाएगा। इसका लाभ इस क्षेत्र की पीढ़ी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय भी लिया गया है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। स्कूलों द्वारा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर किए जाएं।
ऊर्जा मंत्री ने 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मुख्यमंत्री के फैसले को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि इससे इन कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से इस उच्च प्राथमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्कूल के रूप में क्रमोन्नत करवाया जाएगा तथा समसा अथवा अन्य मदों के माध्यम से यहां अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाए जायेंगे। उन्होंने इसके प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने स्कूल के लिए विधायक निधि कोष से 250 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा, चिकित्सा और सड़क सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ प्रत्येक छोटी-छोटी आवश्यकता की पूर्ति के प्रयास होंगे। बालिका शिक्षा की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही के बजट में श्रीकोलायत के लिए कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगी। बज्जू में 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन बनाया गया है, जिसका शीघ्र की उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि बज्जू में ही रीको औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृत हुआ है, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी।
ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर भामाशाह ओमप्रकाश धायल, भरत राजपुरोहित, रामूराम खींचड़, बाबूलाल खत्री का विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर सम्मान किया।
कार्यक्रम में सरपंच बज्जू कप्तान मोहन लाल गोदारा व जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन शाला के अध्यापक ओम प्रकाश पूनिया ने किया। संस्था प्रधान रामचन्द्र विश्नोई ने स्वागत किया । बज्जू क्षेत्र के कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री भाटी का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेशसिंह भाटी, एक्सईएन आर के रंजन, तहसीलदार रमणदान, प्रधानाचार्य रामचंद्र बिशनोई, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, बाबूलाल बेनीवाल, गोपीराम गोदारा, सुजानाराम ज्याणी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह राठौड़, तेजपुरा सरपंच पदमसिंह चौधरी, मांगीलाल पूनियां, रेशमाराम गोदारा,बीरबलराम चौधरी, बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग नफीस खान, सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा, सुनील गोदारा आदि उपस्थित थे।