बीकानेर, 25 मार्च। आज दिनाँक 25-03-2022 को 12 से 14 साल के बच्चो के लिए कॉर्बेवक्स वैक्सीन व 15 साल से ऊपर बच्चो को Covaxin का टीका लगाया गया।
राजकीय विद्यालय नंबर 3 में ओर सूरज बाल बाड़ी विद्यालय में वैक्सीनेशन कैम्प बाइक टीका एक्सप्रेस केयर इंडिया के माध्यम से आयोजित किया गया। कुल 79 लोगो को टीका लगाया गया। जिसमे टीका लगाने की टीम में केयर इंडिया के प्रतिनिधि रियाज अहमद व UPHC 3 के वैक्सिनेटर दीपक व राजकमल ने सम्पूर्ण रूप से कार्य को अच्छे से समापन किया।