बीकानेर, 01 मार्च। बीकानेर आज राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी का स्वागत रामेश्वर डूडी का डॉ मिर्जा हैदर बेग प्रदेश महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कामगार व कर्मचारी कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के द्वारा माला साफा शॉल आदि पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर हाजी फखरुद्दीन बेग हाजी मुमताज बेग हाजी नजीरूद्दीन बेग जनाब महबूब खान अकरम खान अजमल बेग एड. सईद मिर्जा इत्यादि मौजूद रहे सभी स्वागत किया इस अवसर पर डॉ बेग ने रामेश्वर डूडी को तहेदिल से बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कार्यकर्ता का सम्मान है जिसे आप आगे बढ़ाते रहेंगे ।