Home बीकानेर | Bikaner बीकानेर के भुवनेश व्यास को हरियाणा के राज्यपाल द्वारा “इंटरनेशनल लाइफ सेवर...
बीकानेर 23 मार्च । बीकानेर के भुवनेश व्यास को हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा “इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
भुवनेश व्यास द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए और निफ़ा संस्था के संवेदना अभियान में राजस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने के लिए हरियाणा के करनाल शहर में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा “इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। 6 बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफ़ा संस्था ने संवेदना अभियान के तहत एक ही दिन में 97,744 लोगों से रक्तदान करवाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया था। भुवनेश व्यास के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना कुछ दिन पहले राजस्थान के राज्यपाल ने भी की थी।