बीकानेर, 22 मार्च । रविंद्र रंग मंच पर सोमवार शाम को श्री छ:न्याति ब्राह्मण महासंघ, बीकानेर का होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। अध्यक्ष भंवर लाल व्यास ने बताया कि 15 संस्थाओं वैशाख प्रकोष्ठ से 50 से भी अधिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई, इसमें समाज के लोगों ने जमकर उपस्थिति दी इस दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि महापोर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा संस्कारों को समर्थ बनाकर हम राष्ट्र उत्थान कर सकते हैं, इसके लिए सामाजिक आयोजन जरूरी है ,विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सामाजिक कुरीतियों को उत्तरोत्तर दूर करने का संदेश दिया, पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने ऐसे आयोजन को सामाजिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ,डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ,जीएसटी के संयुक्त आयुक्त रामेंद्र शर्मा ,और मंच पर विशेष अतिथि विप्रसेना के राष्ट्रीय सदस्य हरि गोपाल जी उपाध्याय , संरक्षक कामेशवर प्रसाद सहल, खेताराम तावणिया, श्रीधर शर्मा, डाँ मोहनलाल जाजडा एडवोकेट,डाँ पवन कुमार दाधीच महामंत्री श्रीमति पल्लवी शर्मा कोषाध्यक्ष जय दयाल पंचारिया,राजनीतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय, मनोज सुरोलिया ,गजान्नद शर्मा, चारु शर्मा ,अरुण पाण्डे, रामकरण उपाध्याय नोखा, किसन जोशी अन्नपुरणा, मोहनलाल पंचारिया ,.सुन्दर लाल पारीक, कुन्दन मल बोहरा, आशाराम जोशी, ओम प्रकाश जोशी, हंसराज सारस्वत, शिवदयाल बच्छ, रामेश्वर पाणेचा, शिवराज पंचारिया, महादेव उपाध्याय अध्यक्ष, जेना महाराज लाखुसर, गणेश पानेचा अध्यक्ष, रमेश उपाध्याय कर्मचारी एकीकृत महासंघ अध्यक्ष, सांवरमल उपाध्याय, सत्यनारायण जोशी कॉन्टैक्टर, भवानी जाजड़ा एडवोकेट, मुकेश जोशी गोपेश्वर शामिल हुए और मंच संचालन सुशील कौशिक ने किया । समारोह में आए हुए सभी समाज बंधुओं का खेताराम तावणिया ने आभार प्रकट व धन्यवाद ज्ञापित किया।