बीकानेर, 14 मार्च। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय यूसीईटी के शिक्षकों को 6 माह का वेतन जारी किया गया जिससे उनकी होली दिवाली में बदल गई माननीय मंत्री जी श्री गोविंद राम जी मेघवाल एवं पूर्वमहापौर एव यूआईटी अध्यक्ष श्री मकसूद अहमद जी के अथक प्रयासों से तकनीकी विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय के शिक्षकों को आज 6 माह का वेतन जारी किया गया जिसके लिए माननीय मंत्री जी एव महापौर ने अथक प्रयास किए एवं उच्च स्तर पर वार्तालाप करके इस समस्या का समाधान करवाया हम सभी शिक्षकों एवं रेकटा यू.सी.ई.टी.द्वारा अभार जताया। केवल 6 माह का वेतन दिया गया है अन्य समस्याएं जैसे कि कुछ शिक्षकों को पिछले 9 साल से नियत वेतन दिया जा रहा है एवं मेडिकल अवकाश एवं अन्य अवकाश जैसी अत्यावश्यक सुविधाएं नहीं दी जा रही है यहां पर यह भी ध्यान देने की बात है कि कुछ शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ भी नहीं दिया गया है राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले महंगाई भत्ते एवं प्रतिवर्ष दिए जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2021 के बाद नहीं दि गई है एवं यूसीईटी महाविद्यालय में एक शिक्षक श्री शकर लाल शर्मा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं परंतु उन्हें भी किसी भी प्रकार के मेडिकल सुविधा एवं मेडिकल अवकाश का परीलाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया है यह भी बात ध्यान देने की है कि अशैक्षणिक कर्मचारी जो कि पिछले 15 वर्षों से महा विद्यालय में कार्यरत हैं तथा अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा से दे रहे हैं उन्हें भी वेतन के परिलाभ समय पर नहीं दिए जाते हैं साथ ही उनका स्थायीकरण ना करके उन्हें समय-समय पर निकालने के प्रयास किए जाते हैं जिससे अशेक्षणिक कर्मचारियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है महाविघालय के स्थाई शिक्षक डाँ.प्रकाश सिंह जिनका कोरोना के दोरान देहान्त हो गया था उनके परिवार को आज दिनांक तक ग्रेजुएटी एवं पी.एल.एन.एनकेश मेन्ट का परिलाभ नहीं दिया गया है ।