बीकानेर दिल्ली फ्लाइट का समय परिवर्तित कराकर प्रातः 9:00 बजे का करने पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल का जताया आभार
बीकानेर, 03 मार्च। बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल जी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख कर बीकानेर दिल्ली हवाई जहाज (AI, 9833)का समय परिवर्तन करने और इन्हें सप्ताह में 7 दिन लगातार चलाए जाने की मांग 4 फरवरी 2022 को की श्री मेघवाल ने कहा कि समय प्रातः जल्दी का करने से बीकानेर के यात्रियों को अधिक सुविधा भी होगी और यात्री भार भी बढ़ेगा।
उक्त जनहित की मांग को मानते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीकानेर दिल्ली हवाई जहाज का समय प्रातः सुबह 9:00 आगमन और 9:30 बजे है दिल्ली के लिए उड़ान भरने का कर दिया है इसके लिए माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल का भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य महामंत्री मोहन सुराणा अनिल शुक्ला नरेश नायक भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत जिला मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य अरुण जैन हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।