प्रदेश सहसंयोजक रांका ने पीएम मोदी व सिंधिया को भेजा पत्र
बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा का समय परिवर्तन व कोलकाता, मुम्बई, बैंगलोर, चेन्नई आदि शहरों के लिये विमान सेवा शुरू करवाने हेतु भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने पीएम नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजा है। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने पत्र में उल्लेख किया है कि बीकानेर से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा वर्तमान में सुचारू है लेकिन समयसारिणी सही नहीं होने के कारण इस सेवा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली पहुंचने के बाद अन्य स्थानों पर जाने के लिए फ्लाइट्स पकडऩा मुश्किल हो जाता है। यदि इस फ्लाइट का समय सुबह जल्दी हो तो औद्योगिक व पर्यटन सहित सभी वर्गों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल बीकानेर से दिल्ली फ्लाइट समय दोपहर ढाई बजे के करीब है। यह समय यदि सुबह जल्दी हो जाए तो काफी सुविधाजनक हो सकता है। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने बताया कि औद्योगिक व पर्यटन क्षेत्र में बीकानेर अग्रणी है तथा बीकानेर से रोजाना सैकड़ों यात्रियों का कोलकाता, मुम्बई, बैंगलोर व चेन्नई आदि शहरों में आना-जाना रहता है। इसलिए यदि इन शहरों के लिए भी बीकानेर से विमान सेवा प्रारंभ की जाए तो आवागमन सुलभ हो जायेगा तथा इससे सरकार के राजस्व में भी फायदा होगा।