बीकानेर, 16 मार्च। संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर स्थापना दिवस पर नगर में साहित्य, कला एवं संस्कृति से जुड़ा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर प्रत्येक जिले में स्थापना दिवस पर महोत्सव आयोजित किए जाएं। उन्होंने बॉर्डर टूरिज्म एवं ड्यून टूरिज्म की संभावनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25-26 मार्च को जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां समय रहते करने के निर्देश दिए।