भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर देहात “शक्तिकेंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन” को किया संबोधित ।
बीकानेर, 23मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा आज बीकानेर प्रवास रहे जहां भाजपा बीकानेर देहात के बीकानेर मे श्रीगंगानगर रोड पर सुंदर भवन मे शक्ति केंद्र संयोजकों, शक्ति केंद्र प्रभारियों ,मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों और जिला पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित किया । “भाजपा शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन” को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की बूथ का कार्यकर्ता भाजपा की ताकत है और भाजपा हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि परिवार तभी आगे बढ़ सकता है जब परिवार के सभी लोग एकजुट होकर परिवार की उन्नति और उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा की आज पूरी दुनिया में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का डंका बज रहा है और यह हमारा सौभाग्य है कि श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री इस देश को भाजपा परिवार ने दिया है। उन्होंने 26 मार्च से 6 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का कार्य पूर्ण करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। प्रदेश महामंत्री शर्मा ने कहा कि यह भी आपका सौभाग्य है कि 26 मार्च से पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ भी भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्री सतीश पूनिया करेंगे।
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बूथ कार्यकारिणी व शक्ति केंद्र की संरचना के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया । उन्होंने प्रदेश महामंत्री को विश्वास दिलाया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बीकानेर देहात भाजपा संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ा रहा है और भविष्य में भी आपके निर्देशानुसार और बेहतर तरीके से कार्य करके दिखायेंगे।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा व अन्य पदाधिकारियों का भाजपा का दुपट्टा साफा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । सम्मेलन में की शुरुआत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्याम प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर वंदेमातरम गीत से हुआ समापन राष्ट्रीय गान किया।
सम्मेलन मे मण्डल अध्यक्षों शक्ति केंद्र संयोजक से बुथ समिति की विस्तार से समीक्षा की
आज के इस सम्मेलन में अविनाश जोशी सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध मोहन लाल ढाल जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत हनुमान वैद कृष्ण शेखावत जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल श्याम पचारिया अरविंद चारण ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा अनुसुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन मण्डल प्रभारी चम्पा लाल गेदर महेश मुण्ड हेमनाथ जाखड़ दिलीप राजपुरोहित मण्डल अध्यक्ष गिरधारी लाल गोदारा जसवंत दैया जगविन्द्र सिंह सिध्दु कांशीराम जाखड़ महेंद्र संचेती रामकुमार नायक रामदयाल मेघवाल जगदीश स्वामी सुरेन्द्र चारण राकेश कस्वा मदन दास स्वामी प्रदीप सारस्वत विमला उपाध्याय सहित जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी तथा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।