बीकानेर 23 मार्च । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के अंतर्गत बेटी बचाओ लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ उसका पुरस्कार वितरण समारोह 22 मार्च 2022 को महाविद्यालय सभागार में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इंद्रा गोस्वामी ने बेटियों को समाज की मुख्य धुरी बताते हुए उनका सम्मान करने की बात कही । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रुकमणी जाट, श्रीमती सरला तंवर, और श्रीमती इला पारीक थी उन्होंने परीक्षा में अव्वल रहने वाली 68 छात्राओं को कॉलेज बैग, टिफिन, वॉटर बॉटल देकर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में चांदनी राजपूत द्वारा गणेश वंदना, निरमा मेघवाल द्वारा राजस्थानी एकल नृत्य ,मेघा पवांर, रक्षा कंवर ,सिमरन सोनल ,और सुमन स्वामी द्वारा सामूहिक नृत्य ,आरती राय व संजना बिशनोई द्वारा कालबेलिया नृत्य, मेघा पवार व राधा द्वारा चरी नृत्य ,कृतिका एंड पार्टी द्वारा बेटी विषयक एक्ट प्रस्तुत किया गया। पूजा राजपुरोहित ,दिव्या सिंह, रक्षा कंवर द्वारा एकल नृत्य तथा दिव्या सिंह द्वारा महिषासुर मर्दिनी की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
रंगारंग समारोह के अंतर्गत परमप्रीत कौर, कोमल चौरसिया ,पुष्पा नाई, हैप्पी शर्मा ,नीलम सियाग ,अभिलाषा राजपुरोहित ,सुमन आचार्य एंड ग्रुप तथा मनोज कंवर द्वारा अत्यंत ही मार्मिक कविताएं प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के अंत में एएनओ डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई तथा केयरटेकर रिचा मेहता ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में डॉ. डॉ.ऋषभ जैन, डॉ. संजू श्रीमाली , डॉ. रचना माथुर ,डॉ रविंद्र शर्मा डॉ. धनवंती बिश्नोई , डॉ. महेश रचयिता उपस्थित रहे ।