बीकानेर, 13 मार्च। कोटगेट सट्टाबाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को रविपुष्य नक्षत्र योग पर श्रद्धालूओं ने धार्मिक उल्लास के साथ भगवान गणेश संग इत्र, पुष्प, गुलाल के साथ फाग होली खेली। प्रात: 11 बजे ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी, गणेश सोनी, भवानी सोनी ने भगवान गणेश प्रतिमा पर विशेष शृंगार कर पूजा-अर्चना के साथ इत्र, गुलाल, पुष्पों से होली खेलायी। पूजारी शंकर सेवग ने महाआरती करके भक्तों पर पुष्प, गुलाल उछालकर फाग खेली। इस अवसर पर मिस मरवण द्वितीय गरिमा विजयवर्गीय व पारुल ने राधा-कृष्ण बनकर भव्य नृत्य किया। ममता चावला एण्ड पार्टी ने भजन व फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। सहयोगी में अंकुर पांडे, पवन खजांची, पूनम भोजक, चंद्रकला, मोहित सोनी, उमेश रावत, धर्मा भदाणी ने विशेष सहयोग दिया। अंत में भक्तों को राबडिय़ा का प्रसाद वितरण किया गया।