इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ नियुक्ति पर जोरदार जश्न मनाया और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार को बधाई दी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार को बधाई और आशीर्वाद देते हुए उन्हें निरंतर सक्रिय रहते हुए भाजपा और युवा मोर्चा की रीति-नीति के अनुसार संगठनात्मक गतिविधियों का आयोजन करने और केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया ।
भाजपा जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, पूर्व जिला मंत्री रामकुमार व्यास ने भी इस अवसर पर अर्जुन पंवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
नवनियुक्त युवा मोर्चा जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार ने प्रदेश और जिला संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए जाने वाले प्रत्येक दायित्व का वो पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा मंडल क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा की सभी गतिविधियों का पूर्ण सक्रियता से आयोजन किया जाएगा ।
स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, पूर्व जिला मंत्री रामकुमार व्यास, मंडल उपाध्यक्ष चेतन पंवार, भवानीशंकर मोदी, किशन पंवार, कपिल स्वामी, रामचंद्र गहलोत, दीपक तंवर इत्यादि उपस्थित रहे ।