बीकानेर,13 मार्च। केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती शांति निकेतन के शिल्प सदन विभाग की छात्रा सुश्री नंदनी जयसवाल एवं समीकरण विज्ञान एवं शिक्षा केंद्र की मोनिका स्वामी ने बीकानेर गोल्डन आर्ट स्टूडियो के संचालक चित्रकार रामकुमार भादाणी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बीकानेर की सुनहरी कलम (उस्ता कला) की बारीकियों से रूबरू करवाया गया। साथ ही उन्होंने सुनहरी कलम के प्रारंभिक तौर पर उन्होंने स्वयं को कलात्मक कार्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया तथा सुनहरी कलम के इतिहास के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण में अपना उत्कर्ष कार्य किया । साथ ही बीकानेर जूनागढ़ प्राचीन हवेलियों व मंदिरों की कलाकृतियों का अवलोकन किया। इससे पूर्व राम कुमार भादाणी NIFT देहली में भी लेदर डिपार्टमेंट में सुनहरी कलम का प्रशिक्षण दे चुके है। गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय के आचार्य कुलपति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। विश्व विद्यालय के डॉ विशाल बांड़ के निर्देशन में प्रोजेक्ट क्राफ्ट डॉक्यूमेंटेशन के तहत सात दिवसीय राजस्थान की कला संस्कृति एवं संस्कृति शोध हेतु भ्रमण किया जाएगा साथ ही कला सृष्टि की भित्ति चित्रण की फ्रेस्को शैली की बारीकियों को समझा।