सुदर्शना कॉलेज में रेंजर इकाई द्वारा धमाल कार्यक्रम में कलाकारों का सम्मानबीकानेर 16 मार्च। राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड रेंजर इकाई द्वारा होली के अवसर पर रेंजर लीडर धनवंती विश्नोई के निर्देशन में “धमाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की रेंजर छात्राओं द्वारा होली का पर्व मनाया गया। बीकानेर के राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित रोवर स्काउट एवं रोवर लीडर विमल स्वामी के नेतृत्व में सीनियर रोवर स्काउट द्वारा होली की विभिन्न धमाले प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य इंदिरा गोस्वामी, लूणकरणसर महाविद्यालय के प्राचार्य अभिलाषा आल्हा, सीओ (स्काउट ) जसवंतसिंह राजपुरोहित, रोवर लीडर घनश्याम स्वामी, संगीतकार ऋषभ जैन सहित कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्रोफेसर एवं छात्राएं शामिल थे । महाविद्यालय के प्राचार्य गोस्वामी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में भारतीय संस्कृति से जुड़ाव होता है साथ ही प्रतिभाओं को भी समुचित मंच मिलता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय रेंजर इकाई द्वारा सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित गाइडर महजबीन एवं धमाल गायक कलाकारों का सम्मान किया गया।