बीकानेर,13 मार्च। होली के अवसर पर डांडिया एकादशी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपेश्वर बस्ती माली समाज भवन में डांडिया मेला आयोजित किया जाएगा।
इस वार कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है जिसमें माली सैनी समाज के लिए विशेष फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें चंग धमाल, कलाकारों द्वारा लाइव होली के भजन व फिल्मी गीत, राधाकृष्ण के द्वारा फूलों की होली, सांस्कृतिक नृत्य, थम्ब पूजन व अन्य आनंदमय कार्यक्रम होंगे।
माली समाज के अशोक कुमार कच्छावा (जौहरी) ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 मार्च को गोपेश्वर बस्ती माली समाज भवन में दोपहर 3 बजे से शुरू किया जाएगा। जिसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा।