बीकानेर,25 मार्च। मुस्लिम समाज ने कांग्रेस जन समिति बीकानेर के बैनर तले अकलियत से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने जयपुर में पीसीसी चीफ सहित स्थानीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपना 2 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
संयोजक अब्दुल मजीद खोखर ने बताया कि जयपुर पहुचें प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी मांगे पुरजोर शब्दों में रखी। चीफ डोटासरा ने मुस्लिम समाज के नेताओ की मांग को गंभीरता से सुनते हुवे उनकी वाजिब मांग मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया साथ मे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छत्तीसगढ़ दौरे से वापिस आने पर मुलाकात स्थानीय विधायक एंव डॉ बी डी कल्ला की मौजूदगी में करवाने का भी आश्वासन दिया।
इसी प्रकार सभी मुस्लिम नेता काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला एंव ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी के समक्ष भी मुलाकात कर अपना जायज़ हक़ रखा।
मुस्लिम समाज के इस प्रतिनिधिमंडल में संयोजक अब्दुल मजीद खोखर की अगुवाई में यूआईटी पूर्व चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उप महापौर मो. हारून राठौड़, समाजसेवी इक़बाल समेजा, हज कमेटी स्टेट सदस्य पार्षद जावेद पड़िहार, शब्बीर अहमद, यूडी पठान, पार्षद रमजान कच्छावा, आजम अली कायमखानी, रफीक खान, वसीम फ़िरोज अब्बासी, मुजीब खिलजी, पार्षद अकरम छींपा, फ़िरोज भाटी, पूर्व पार्षद हसन गौरी, मो. फारूक, मेराज खान, मिर्जा हैदर बैग, ईस्माइल खिलजी, रियाजुद्दीन पंवार, शोयब अली सहित समाज के काफी मौजिज लोग शामिल रहे।