बीकानेर, 16 मार्च। मुस्लिम समाज द्वारा संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के पूर्व सुपरिटेडेंट सिनियर सर्जन एवं कोराना कॉल में शानदार व्यवस्था करने तथा निष्ठाभाव से सेवा देने वाले डॉ. मोहम्मद सलीम का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बनने पर सर्व मुस्लिम समाज द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मानित करने वालों में साजिद सुलेमानी, पार्षद मोहम्मद असलम, जाकिर नागौरी, अमजद अब्बासी, एडवोकेट मोहम्मद असलम, एन डी कादरी, अकरम नागौरी, अता हुसैन, महबूब रंगरेज, नजरुल इस्लाम, मंसूर अली, आसिम सैयद, हाफिज जुनेद, एडवोकेट शमशाद अली, महबूब दाऊदी, मास्टर मोहम्मद इकबाल, हाकिम मोअतसिम, रियाज सुलेमानी, जाकिर कादरी, शाहिद राठौड़ अलिमुद्दीन ज़ामी, मेहताब दमामा, बीकानेर के सभी मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।