बीकानेर, 28 मार्च। पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह को 26 मार्च 2022 जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और भारत सौका गाकाई संस्था के द्वारा चेंजमेकर फेमिनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया इस प्रोग्राम में डॉक्टर महेश जोशी राजस्थान सरकार जल संसाधन मंत्री अशोक चांदना जी खेल युवा मामला राज्यमंत्री, पदम श्री प्रतिभा प्रह्लाद ज़ी जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बक्शी,भारत सौका गाकाई संस्था के चेयरपर्सन विशेष गुप्ता जी ने गुमनाम योद्धाओं को सम्मानित किया इस प्रोग्राम में राजस्थान के 16 अलग-अलग कैटेगरी के 29 गुमनाम योद्धाओं का सम्मान किया गया यह सम्मान कोरोना के समय अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए समाज हित में काम किया और अलग-अलग क्षेत्र में काम किया जैसे पेड़ लगाना और किसी की जान बचाने के लिए काम करना सेव द ह्यूमैनिटी इसी तरह से पिछले कई सालों से जो समाज के उत्थान में समाज हित में जो काम कर रहे थे उन लोगों को सम्मान दिया गया इसमें बीकानेर से श्री मेवा सिंह को सम्मान प्रदान किया गया भारत में चेंजमेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड की शुरुआत राजस्थान से पहली बार की गई है इसका उद्देश्य चेंजमेकर ह्यूमैनिटी अवॉर्डी अपनी प्रेरणा से जनता को और प्रेरित करना है और भारत के युवाओं को समाज के हित में कार्य करने के लिए चेंज किया जा सके ! मेवा सिंह ने कोरोना केस में बहुत अच्छा काम किया और और भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश और कम से कम 50 से 60 देशों में युवाओं को सामाजिक कार्य के लिए एकीकृत करें प्रेरित करने में करने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है पर्यावरण के क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में रक्तदान के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र में अपना बहुत अच्छा समाज हित में योगदान दे रहे हैं इसके लिए उनका सिलेक्शन किया गया मेवा सिंह पीबीएम हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं
15 दिसंबर 2021 को इस वार्ड इस बोर्ड का लांच किया था जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बक्शी और भारत सौका गाकाई के चेयर पर्सन विशेष गुप्ता ने संयुक्त रूप से गत वर्ष 15 दिसंबर को इस अवार्ड को लांच किया था इसके तहत कोविड-19 दौरान राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ ही कम्युनिटी हेल्थ केयर और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का आवेदन मांगा था इस जूरी पैनल में s.m.s. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ,रिटायर्ड आईएएस राजीव स्वरूप, सीनियर आईएएस यादवेंद्र जी माथुर ,रिटायर्ड डीआईजी अजीत सिंह ,इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉ बी एम कटोच ,सुजन मंत्रा डॉक्टर, अतुल माथुर, मिनल करनवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक क्लेयर,हसीना बिहाबही, आरती विंग आदि शामिल हुए