बीकानेर, 03 मार्च। आज गुरुवार को यूक्रेन से बीकानेर पहुंचे मेडिकल छात्र लेरिस प्रजापत का भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर पदाधिकारियों ने नाल एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, सीआर चौधरी आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर छात्र लेरिस, उनके पिता सूरज कुमार प्रजापत और माता सुमित्रा प्रजापत ने यूक्रेन संकट में फंसे छात्रों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश पहुंचाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
मेडिकल छात्र लेरिस ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए अनुसार ही यूक्रेन में भारतीय तिरंगा लगे हुए वाहनों पर रूसी सेना ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की और ना ही किसी छात्र को नुकसान पँहुचाया।