रसिक बिहारी मंदिर में फाग उत्सव मनाया

0
184

बीकानेर,16 मार्च।श्री रसिक शिरोमणि मंदिर रतन बिहारी पार्क में फागोत्सव  बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंदिर के  पुजारी  विजय शंकर व्यास ने महाआरती की और फागोत्सव आयोजित किया कार्यक्रम में संगीता व्यास एवं मंडली कोमल व्यास अनीता पुरोहित सरोज आचार्य ज्योति मोदी श्रीमती मधु भाटिया वह बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन गाए और फूलों की होली खेली प्रसाद वितरण किया गया  कार्यक्रम में राजकुमार भाटिया स्वप्निल तिवाडी आदि लोग शामिल हुए।