बीकानेर, 27 मार्च। बीकानेर प्रान्तीय राजपूत सभा भवन में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग सिंह खींची व देवीसिंह बडगुजर ने की। स्वागत भाषण देते हुए गजेन्द्र सिंह सांखला ने सभा भवन के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के बच्चों की अंग्रेजी के सुधार के लिये अप्रेल में शुरू होने वाले स्पोकन इंग्लिश कोर्स उपयोगी है। इसके बारे में बच्चों व युवाओं को जागृत करने की जरूरत है। कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह सोलंकी,आनंद सि ंह सोढ़ा,महेश सिंह बडगुजर,राजेन्द्र सिंह,हरिनारायण सिंह,एड बाबू सिंह,करण सिंह व डॉ बसंत बैंस ने विचार रखे। संचालन ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह भाटी,नंद सिंह गौड,राजेन्द्र ङ्क्षसंह पंवार का सहयोग रहा।