जयपुर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बुधवार को राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम लांबा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की बजट घोषणा के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में 15 राज्यों से युवाओं को आमंत्रित किया गया है। ताकि इन युवाओं को राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं और इतिहास को जानने और यहां की विरासत, कला संस्कृति और अनूठेपन से रूबरू होने का अवसर मिले।
अध्यक्ष श्री लांबा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। वे भीड़ का हिस्सा ना बनें, यह हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिनमें युवाओं की भागीदारी हो।
श्री लांबा ने बताया कि राज्य भर से राजस्थान युवा बोर्ड, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के युवा इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहर से आए बच्चों के रहने और खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं समुचित तरीके से की जाए तथा कार्यक्रम आयोजन के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जाए।
बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सुशील पारीक ने बताया कि यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त, श्रमदान, टॉक शो, जयपुर भ्रमण और प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां की जाएंगी। इन कार्यक्रमों के लिए 15 राज्यों से बीस बीस युवाओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए कैरियर गाइडेन्स एवं काउन्सलिंग की सुविधा भी महोत्सव के दौरान उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्यों और पदेन सदस्यों सहित बोर्ड तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।