हनुमानगढ़ बीकानेर समेत राजस्थान के पहलवानों में खुशी की लहर
बीकानेर, 22 मार्च। महाराष्ट्र के बालेवाड़ी स्टेडियम पुणे में वर्ल्ड स्कूल गेम्स ट्रायल के लिए भारतीय स्कूल गेम्स फेडरेशन द्वारा 18 से 20 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि श्री केसरी नंदन व्यामशाला की पहलवान माया माली ने 57 किलो भार वर्ग में हरियाणा,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, एवं पंजाब कि महिला पहलवानों को पटखनी देकर माया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि पहलवान माया वर्ल्ड स्कूल गेम्स फ्रांस के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। माया माली किसान श्रीछोटू माली की बेटी है और कुस्ती विद्या मैं छोटी सी उम्र में ही कुश्ती का कठिन अभ्यास कर इस मुकाम तक पहुंची है। किसान पुत्री माया माली फ्रांस में मई महीने में होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम्स मैं भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेद सिंह झांझरिया,संघ सचिव नानू सिंह,राधेश्याम बहोड़ीया, व्यामशाला अध्यक्ष सुवालाल जाट,सचिव अरुण शर्मा ने माया को अग्रिम बधाई दी है। इसी तरह श्री हनुमानगढ़ एवं बीकानेर के पहलवानों में भी खुशी की लहर है। हनुमानगढ़ के दर्शन सिंह पहलवान, हनुमानगढ़ कुश्ती संघ के सचिव प्रभु दयाल, विजय सिंह अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ हनुमानगढ़, पहलवान सुखा सिंह राजस्थान केसरी एवं बीकानेर कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला,सचिव जगन पूनिया,मांगेराम पुनिया,पहलवान महावीर कुमार सहदेव,महेंद्र सिंह चौहान,लक्ष्मण सारस्वत,सहीराम,रामप्रसाद, रामप्रसाद उर्फ (छोटू)रवि स्वर्णकार, नैमपाल सियाणा, राजकरण सारस्वत, रोमन घोड़ेला, सवीन लांबा समेत संगम के मान सिंह सिहाग (रिटायर्ड कमांडेंट), अमर सिंह गोदारा (ट्रामा सेंटर),अभिषेक गहलोत, पालाराम, प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ (कमांडो), धर्माराम आर्य,अरुण कुमार पांडे, प्रदीप चौधरी,ललित कुमार छंगाणी, सुशील कुमार डूड्डी,लालचंद छंगानी आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए महिला पहलवान माया माली को शुभकामनाएं दी।