राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जस्सूसर गेट कार्यक्रम वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण व विदाई समारोह आयोजित।
बीकानेर, 09 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जस्सूसर गेट बीकानेर मे आज दिनांक 8.3.2022 को वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण, तथा 12 क्लास के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे विधालय के भामशाह श्री नारायण जी विहानी ओर वार्ड पार्षद शिव शंकर विस्सा जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए! विधार्थियो ने रंगारंग कार्यक्रम क़ी प्रस्तुति दी, विभिन्न क्षेत्रो मे उपलब्धि प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया, श्रीमती अलका पारीक के सानिध्य मे छात्र सांसद का शपथ ग्रहण व पूर्व छतो का अभिनन्दन किया गया, महिला दिवस पर श्रीमती पूनम जोशी ने अपने उदगार प्रस्तुत किये, मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्य श्रीमती प्रसना पारीक ने छात्रों को आशीर्वाचन कहे, मंच का संचालन श्रीमती हिमानी सारस्वत द्वारा किया गया।