बीकानेर, 12 मार्च। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नैणिया कोलायत,बीकानेर में वार्षिक उत्सव एवम् पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री राहुल काला (डिप्टी कमान्डेट Cisf ) बरहसिंहसर, विशिस्ट अतिथि किशन सिंह ई प्लान इंडिया,अध्यक्षता प्नधनाध्यापक ओमाराम ने की ,इस अवसर पर विधार्थियो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तूत किए । सांस्कृतिक कार्यकम,पुरस्कार वितरण अतिथियों का सम्मान किया गया।श्री राहुल काला ने विधार्थियो को ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती होने और देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।और विधार्थियो को नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढने के लिए कहा।किसन सिंह ने भी विधार्थियो का मार्ग दर्शन किया। अन्त में प्रधानध्यपक ओमा राम ने आये हुए सभी मेहमानो और ग्रामवासीयो का धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अशरफ अली,छत्रपाल सिंह,सुभाष सैनी,संजीव काला,ममता रानी,हरीश सैनी,सुदर्शना राठी,बृज मोहन,पृथ्वीराज सभी शाला परिवार ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।