बीकानेर, 03 मार्च। गुरुवार को हरि गोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ विप्र सेना द्वारा किराडू का स्वागत । विप्र कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य राजकुमार किराडू के बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत समारोह रखा गया जिसमें विप्र सेना बीकानेर कि और से हरिगोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में जस्सूसर गेट के अंदर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया जिसमें विप्र सेना युवा मंच के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन उपाध्याय ( जैना महाराज),जिलाध्यक्ष गणेश पाणेचा, युवा मंच जिलाध्यक्ष राहुल पारीक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार सारस्वत,भंवर सांखी,विजयकुमार शर्मा,यज्ञ प्रसाद दाधीच,महावीर पाणेचा,शिवशंकर बच्छ,युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी, विश्वजीत स्वामी,तनुज सारस्वत, मुकेश शर्मा, सावन पारीक,संपत,शिवराज पंचारिया ,सुनील, पंकज पारीक,मयंक उपाध्याय, आदि मौजूद रहे ।