बीकानेर संभाग हुआ गोरवान्वित। सच्ची एवं प्रामाणिक समाचार की सम्पादक पत्रकार चन्द्र ओझा हुई सम्मानित।
जयपुर मे सारस्वत विकास परिषद (कुण्डीया) की ओर से आयोजित होली प्रीति सम्मेलन और सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें सारस्वत कुंडिया समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में दोपहर 1बजे से रात्रि 10 बजे तक अविरल प्रोग्राम चलता रहा। शुरुआत स्वास्थ्य शिविर के साथ की गई जिसमें सैकड़ों सारस्वत बंधु लाभान्वित हुए। इसमें दुर्लभजी हॉस्पिटल के नामी-गिरामी सात डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात 2 बजे से बच्चों के मनोरंजन के लिए डांस प्रोग्राम व कविता प्रोग्राम और मिमिक्री तथा ड्राइंग के कार्यक्रम रखे गए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित करके गिफ्ट व स्मृति चिन्ह इत्यादि पुरस्कार के रूप में बच्चों को भेंटकर हौसला अफजाई की गई ।
उसके बाद में चंग का धमाल कार्यक्रम रखा गया सुंदर आकर्षण का केंद्र रहा धमाल कार्यक्रम जिसमें समाज के सभी लोगों द्वारा एक साथ मिलकर नृत्य किया गया जो काफी मनभावन था इससे नई ऊर्जा का संचार हुआ और सभी के चेहरों पर उल्लास देखा गया प्रवक्ता शंकरलाल शर्मा ने बताया कि 7 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया जिनमे जिला न्यायाधीश हरिनारायण सारस्वत, पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत, वरिष्ठ महिला पत्रकार चंद्र ओझा, पुलिस उप निरीक्षक प्रहलाद राय सारस्वा, महामंत्री, जयपुर विकास प्राधिकरण बार एसोसिएशन एडवोकेट हनुमान शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अलावा कर्मठ कार्यकर्ताओं और बाहर से आए मेहमानों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी संरक्षकगण, राजेश सारस्वत, सत्यनारायण गुरावा, धनराज मोट, महावीर प्रसाद सारस्वा, हनुमान तावनियाँ, जगदीश सारस्वा, शिवशंकर तावनियाँ, मनोज अमन, मुरलीधर तावनियाँ, गौरीशंकर कायल, दामोदर सारस्वत, कैलाश ओझा, नंदकिशोर तावनियाँ, केदार तावनियाँ महावीर तावनियाँ , परमेश्वर तावनियाँ सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। महिला पत्रकार चन्द्र ओझा के सम्मानित होने पर बीकानेर संभाग के चुरू श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर के मीडिया के बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।समाज सेवा में आपकी सदा सहभागीता रही है श्रीमती चन्द्र ओझा अनूपगढ़ दैनिक समाचार पत्र की सम्पादक भी है। वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने कहा कि ऐसी मातृशक्ति पर हमें गर्व है जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जन सेवा में सदा समर्पित होकर कार्य कर रही है।जो हमारे लिए आदर्श एवं प्रेरणादाई है। सभी सम्मानित जनो के प्रति विप्र फाउंडेशन के ताराचंद सारस्वत तोलाराम तावनियां ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।