बीकानेर, 16 मार्च। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर का जयपुर से बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। हल्दीराम प्याऊ के पास राजस्थान एग्रो मार्केटिंग डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान गेदर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ माटी कला से जुड़े परिवारों के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जरूरतमंद व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके मद्देनजर अनेक कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम चलाई जा रही हैं। उन्होंने माटी कला से जुड़े परिवारों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, श्रम, रोजगार, शिक्षा एवं अन्य विभागों की योजनाओं के बारे में बताया। माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष गेदर का सर्किट हाउस में अनेक लोगों द्वारा गेदर का स्वागत किया गया। गेदर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का बीकानेर पहुंचने पर जिला पर ओम प्रकाश, कुमावत समाज के पूर्व अध्यक्ष रामलाल लखेश्वर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।*यह रहे मौजूद* कोलायत के उपप्रधान रेवतराम सवाल, गिरधारी राम कुमावत, सुखदेव खुड़िया, चंदू राम मेघवाल, हजारी राम रतिवाल, नवरत्न, लालाराम कुमावत, शेर सिंह भाटी, सद्दीक, लखेश्वर, रामू राम, छैलू सिंह भाटी शौकत, आदि मौजूद रहे।