बीकानेर,11 मार्च। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को हुए,जिसमें अधिवक्ता विवेक शर्मा ने बाजी मारी। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शर्मा ने 180 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारी अविनाशचन्द्र व्यास ने बताया कि पुराने बार रूम में सम्पन्न मतदान में 1871 मतदाताओं में से 1613 अधिवक्ताओं ने मतदान किया जबकि सात वोट रद्द हो गए। अधिवक्ता विवेक शर्मा को 886 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र पाल शर्मा को 720 वोट मिले। निर्वाचित अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था, बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच की लंबे अरसे से चल रही मांग को तेज करना और स्टेट ट्रिब्यूनल की बीकानेर में पुन: स्थापना उनकी प्राथमिकता होगी। इससे पहले दस बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। पहले तीन घंटे तो मतदान धीमा चला। लेकिन दोपहर अधिवक्ता मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे देखने को मिली। जीत के बाद शर्मा के समर्थकों ने गुलाल लगाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।