बीकानेर 27 मार्च । प्रदेश अध्य्क्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशनुसार बीकानेर पवन पुरी ऑफिस में सोसाइटी को मजबूत करने के लिए फ्री जॉइनिंग अभियान चलाया। अध्यक्षा जी ने सोसाइटी के नीति रीति नियमो को सभी सदस्यों को बताया एवं उन पर चलकर नारी उत्थान ,नारी सर्व शक्ति, एवं नारी विकास पर ध्यान देने की बात कही। फ्री जॉइनिंग अभियान के तहत टीम लीडर ममता सिंह कार्यालय प्रभारी दीपिका त्रिवेदी जिला महासचिव विजय मुगिया के सहयोग से इस मीटिंग को पूर्ण किया गया एवं इस मीटिंग में लगभग 8 महिलाओं को वूमन पावर सोसाइटी की जॉइनिंग दी गई।
कोमल चौरसिया, सुधा यादव, किरण सोनी, नेहा सक्सैना, मोनिका वर्मा, कृष्णा देवी, मंजू गुलगुलिया, आरती पुरोहित उल्लास के साथ इन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
हमारी सोसाइटी का यही उद्देश्य रहता है कि हम जरूरतमंद के पास पहुंचे और उनके हर दुख सुख में उनके साथ खड़े रहे और जितना हम से हो सके हम जरूरतमंद तक पहुंचे और उनके दुख सुख को बांटे।
अध्यक्ष ने प्रदेश एवं शहर के सभी निवासियों को नव वर्ष एवं नवरात्रा की भरपूर शुभकामनाएं दी।