बीकानेर 4 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का लम्बे समय से चल रही इंर्टनशिप भत्ता बढ़ाने की मांग को राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है। वेटरनरी कॉेलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम में साढ़े चार वर्ष की डिग्री पाठ्यक्रम के बाद 1 वर्ष की इर्न्टनशिप अनिवार्य है जिसके दौरान छात्रों को राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रतिमाह 3500 रू. भत्ता दिया जाता है। छात्रों ने मेडिकल के समकक्ष भत्ता बढ़ाने की मांग विश्वविद्यालय के सामने रखी। विश्वविद्यालय ने भी छात्रों के इर्न्टनशिप भत्ता बढ़ाने हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखा। माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को बजट सत्र के दौरान इस बाबत इर्न्टनशिन भत्ता 35 सौ से बढ़ाकर 14 हजार रू. प्रतिमाह करने की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। इस खबर के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर व्याप्त है।