बीकानेर, 07 मार्च । शहजाद भुट्टो के नेतृत्व एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला।
शहजाद भुट्टा ने बताया कि वार्ड निवासी अख्तर अली पुत्र वजीर दीन भुट्टा भुट्टा बास निवासी के साथ 15 फरवरी नोखा तहसील के गांव सोमलसर में ₹65000 एक भैंस खरीदी उसके पश्चात नोखा गांव के उन लोगों ने भैंस में 100000 नगदी छीन ली तथा मारपीट की जिसकी एफ आई आर 16 फरवरी को नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं समाजसेवी शहजाद भुट्टो ने कहा कि पुलिस नोखा की आरोपियों की मिलीभगत है पार्षद शहजाद भुट्टो ने कहा कि पीड़ित अख्तर हुसैन के साथ जो मारपीट हुई जो भैंस छिनी गई जिसके कारण रोष प्रकट किया शिष्टमंडल में हाजी समसुदीन भुट्टो, सिपाही समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ समेजा , पार्षद शहजाद भुट्टो, पूर्व पार्षद साबुद्दीन भुट्टो, चिराग्दीन भुट्टो, जिला सचिव शहर कांग्रेस अब्दुल रहमान लोदरा, पीड़ित अख्तर अली, नत्थू खान हुसैन खान , गफूर खान ,साबुद्दीन ,इनायत खान भुट्टो, पीर सदीक शाह, नवाब घलू बरकत अली, बबलू आदि उपस्थित थे।