बीकानेर, 13 मार्च । आज हिन्दु जागरण मंच द्वारा स्थानीय मोहता भवन में हिन्दु जागरण मंच के विभाग संयोजक श्री अरविन्द उभा के आकस्मिक देहान्त पर एक शोक सभा रखी गई।
आज के कार्यक्रम में हिन्दु जगरण मंच के प्रान्त महामंत्री श्री जेठानन्द व्यास स्व. श्री अरविन्द उभा के साथ अपने सुनहरे पलों की याद ताजा करते हुए बताया कि श्री उभा एक सच्चे स्वंय सेवक और निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उन्होने अपने जीवन में विभिन्न संगठनों में अपने दायित्व को निभाया इसके अतिरिक्त गौ सेवा, साहित्य संकलन आदि कार्यो में बढचढ कर भाग लिया। इसके बाद बृजनन्दन श्रृंगी ने अपने संस्मरणों को बताते हुए कहा कि श्री उभा को जब भी कोई कार्य दिया गया उसको उन्होने ना केवल बखुबी निभाया बल्कि निर्देशों के पालन में हमेशा आगे रहते थे। रामजन्म भूमि कारसेवा में वे बिना बताये ही जयपुर से रवाना होकर भाग लेने अयोध्या पंहुच गये। इसके बाद योगेश स्वामी चार्टेड एकाउन्टेन्ट ने कहा कि वे मेरे सगे मामा थे और अभिमन्यु-कृष्ण जोडी की भांति मुझे मार्गदर्शन देते रहते थे। मेरा व्यक्तिगत उनसे लगाव रहा है उनके परिवार में एक पुत्र व दो पुत्रीयां है कुछ समय पहले ही उनके पत्नी का देहान्त हो गया था। वंही हिन्दु जागरण मंच के विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता ने कहा कि मैने उनके साथ, उनके निर्देशों के तहत कई कार्यक्रम किये और उनके अनुभव का लाभ हमेशा मिलता रहा है लेकिन आज उनके श्रृद्धांजली सभी करते हुए मै अपने दुख की सीमा को व्यक्त नही कर सकता। श्री उभा ने जीवन में कार्य करते हुए कर्तव्यों की नई परिभाषा दी है। जो सबके लिए प्रेरणा दायक है।
कार्यक्रम में हिन्दु जागरण मंच के अध्यक्ष मुकेश भादाणी, रूपेश आहुजा, जयवीर सिंह, प्रदीप सिंह रूपावत, हरिसिंह, आनन्द सिंह, ऋषिराज सिंह, ओमप्रकाश सोनगरा, सूरजमाल निमराणा, परमानन्द ओझा, बसन्त जी, रघुनाथ सिंह, रूपेश कुमार आहुजा, अंकीत भारद्वाज, जेठानन्द व्यास, गोपाल सिंह नाथावत, अनूप गहलोत, किशन सदारंगानी, विजय कोचर, रामसिंह, सत्यनारायण जी डूंगरगढ से, श्याम आहुजा, जगदीश, किशोर बांठीया मुकेश जोशी, अजय खत्री, नरेन्द्र स्वामी, माल जी जोशी हरिकिशन व्यास विजय सिंह आदि विभिन्न संगठनों के सैकडों सदस्य एंव पदाधिकारी एवं पारिवारीक सदस्य योगेश स्वामी, रिपुदमन स्वामी उपस्थित थे।