बीकानेर श्री डूंगरगढ़ ,09 मार्च।श्री डूंगरगढ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम उपनी के सत्यपाल सिंह को प्रबन्ध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले कार्यकर्ता से शिशुपाल सिंह राठौड़ की अगुवाई में असामाजिक तत्व द्वारा निगम कार्मिकों के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन किया इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ बीकानेर अध्यक्ष नवीन स्वामी एवम अनेक विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे। निगम कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा जल्दी गिरफ्तार करने एवं अनेक समस्याओं से सहायक अभियंता को अवगत करवाया गया, यदि जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधक निदेशक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करवाता है तो श्रमिक संघ दो दिवस बाद निगम स्तर पर आंदोलन करेगा। इस कारण से निगम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।