बीकानेर, 26 मार्च। श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर द्वारा 15 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया जा रहा है ।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया की श्री पीपा क्षत्रिय भवन ,शीतला गेट में यह शिविर दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल 2022 तक सांय 5:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर प्रभारी प्रोफेसर विशाल सोलंकी तथा सह प्रभारी प्रोफेसर मधु सोलंकी ने बताया कि ‘बेटी सुरक्षित- समाज सुरक्षित ” तथा “सशक्त नारी -सशक्त समाज ” की मूल भावना से यह शिविर लगाया जा रहा है।
सह प्रभारी मुरलीधर दैया ने बताया कि,ब्लैक बेल्ट सोनिका सेन तथा ब्लैक बेल्ट रेन्शी प्रीतम सेन द्वारा शिविर में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।