बीकानेर, 04 मार्च। व्यापार मंडल के दबाव में लिया गया है संभवतः यह निर्णय, कई अन्य पक्षों, आम जनता की राय भी लेनी चाहिए जिला प्रशासन को। आज दिनाँक04,03,22को संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टर बीकानेर को टीम सावधान इण्डिया077 तथा के, ई, एम, रोड़ युवा व्यापार मंडल बीकानेरकी ओर से एक संयुक्त ज्ञापन पत्र शोंपते हुए मांग की गई कि हाल ही में जिला प्रशासन ने केवल व्यापार मंडल के साथ एक बैठक कर सहर के तीन चार मार्गों पर एक तरफा यातायात व्यवस्था प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय की दोनों संगठनों ने निंदा करते हुए इस निर्णय को एक तरफा तथा संभवतः व्यापार मंडल के दबाव में आकर लिया गया निर्णय जाहिर होता है टीम सावधान इण्डिया077के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा के, ई, एम, रोड़ युवा व्यापार मंडल बीकानेरके जिला अद्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने प्रशासन से आग्रह किया है कि एक तरफा यातायात व्यवस्था लोगों को अधिक घुमाव दार व अधिक समय खराब करने जैसी साबित होगी यानी आम जनता को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ,,भदौरिया ने बताया कि सर्वाधिक तौर पर तमाम दोनो तरफ के स्थाई व्यापारियों के द्वारा दोनो तरफ के एतिहाशिक फुट पाथ पर तो शत प्रतिशत कब्जा कर रखा है यही नहीं प्रत्येक दुकान दार अपनी अपनी दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा ना होने दें इस लिए बड़े बड़े लोहे के जाली दार जंगले रख रखे हैं जिनके कारण भी काफी जगह घिरी रहती है, उधर भदौरिया ने बताया कि स्ट्रीट वेण्डरों को राजीव मार्ग पर स्थान देने के निर्णय लेने को भी गलत बताते हुए कहा कि इस स्थान पर इन फुट पाथ पर दुकान लगाने वालों को वहां पर भारी आर्थिक नुकशान उठाना पड़ सकता है वहां भला कौन खरीददारी करने जाएगा मुख्य बाजारों को छोड़ कर क्योंकि अप्रोच रोड़ ,खरीददारी वाले मुख्य बाजार के, ई, एम, रोड़, महात्मा गांधी मार्ग, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड़ तथा रतन बिहारी के साथ वाला बाजार ही इन गरीब फुट पाथ के व्यापारियों के भरण पोषण के लिए कारगर है राजीव मार्ग पर विषेस तौर पर कोई आम जन जाने वाला नहीं है ,,भदौरिया ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अगर वास्तव में ही प्रसाशन इस समश्या का स्थायी समाधान चाहता है तो एक बार फिर से विचार विमर्श करने के लिए सभी पक्षों की एक मीटिंग बुलाई जावे इस मीटिंग में आम जनता के प्रतिनिधि,, स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी, फुट पाथ के व्यापारी, टीम सावधान इण्डिया077तथा के, ई, एम, रोड़, युवा व्यापार मण्डल बीकानेर के प्रतिनिधि आदि को शामिल कर सार्थक प्रयास कर सफलतम निर्णय लिया जाये।