बीकानेर, 03 मार्च। जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चाहे संगीत की बात करें या खेल की,कला की बात करें या शिक्षा की। शहर की प्रतिभाओं ने अपना लोहा हर जगह मनवाया है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर पीयूष सोढ़ी है। जिनको देश की नामचीन न्यूट्रीशन कंपनी मसलऑक्सीजन ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। लीडिंग सप्लिमेंट्स ब्रांड मसलऑक्सीजन द्वारा सोढ़ी का चयन राजस्थान के लिये गौरव की बात है,क्योंकि सोढ़ी एक मात्र युवा है,जिनका चयन ब्रांड एंबेसडर के रूप में हुआ है। सोढ़ी के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर शहर के बॉडी बिल्डर्स व इससे संबंधित खेल प्रेमियों में खुशी छा गई है। सभी ने सोढ़ी को बधाई व शुभकामनाएं दी है।