बीकानेर 11 मार्च । स्वर श्रंगार कला केंद्र बीकानेर द्वारा नगर के जनकवि स्वर्गीय बुलाकीदास बावरा एवं लोकप्रिय कवि-शायर गौरीशंकर आचार्य ‘अरुण’ को समर्पित कार्यक्रम ‘होली के रंग-कवियों के संग’ का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2022 रविवार शाम 4:30 बजे स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार स्टेशन रोड बीकानेर में रखा गया है |
कला केंद्र के अध्यक्ष वरिष्ठ कलाकार एवं फिल्म निर्माता पूनम मोदी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे | सानिध्य राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता युधिष्ठिर सिंह भाटी का रहेगा |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास के अध्यक्ष राम अरोड़ा, पूर्व पार्षद शांतिलाल मोदी, समाजसेवी एवं साहित्यानुरागी रामदेव अग्रवाल होंगे |
कार्यक्रम संयोजक कासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वर्गीय बुलाकीदास बावरा की रचनाओं का प्रस्तुतीकरण संजय पुरोहित और गौरी शंकर आचार्य ‘अरुण’ की रचनाओं का प्रस्तुतीकरण संजय आचार्य ‘वरुण’ करेंगे |
कार्यक्रम समन्वयक सुरेश मदान ने कहा कि स्वर श्रंगार कला केंद्र द्वारा रचना पाठ करने वाले सभी कवियों को स्वर श्रृंगार साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और कासिम बीकानेरी संयुक्त रूप से करेंगे |